Happy Raksha Bandhan Quotes

Happy Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन पर अपने भाई-बहन को इन प्यार भरे संदेशों से दीजिए बधाई

Happy Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्यौहार जल्द ही हमारे बीच आने वाला है। यह पर्व पूर्ण भारत में हर्षोउल्लाह के साथ मनाया जाता है। यह भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस वर्ष 2024 में रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो एक ऐसा रक्षा सूत्र जो भाई को सभी संकटों से दूर रखता है। राखी बांधते बक्त भाई उसे उपहार और उसकी रक्षा का बचन देता है। रक्षा बंधन भाई बहन के प्यार को जागरूक करने का एक अहम पर्व है।

रक्षा बंधन की खुशियों में और भी उन्नति करने हेतु एवं भाई बहन के प्यार को जागरूक करने हेतु इस लेख में हम कुछ रक्षा बंधन बधाई संदेशों का संग्रह प्रस्तुत कर रहें हैं। यदि आप अपने भाई या बहन से दूर हो और अपने प्यार को उनके प्रति जताना चाहते हो, तो यह संग्रह ख़ास आपके लिए है। इस बधाई संदेशों के माध्यम से आप अपनी बहन-भाई के दिल में अपने प्यार को और भी बढ़ा सकते हैं। यहाँ हमने रक्षा बंधन पर कुछ चुनिंदा शायरी एवं बधाई सन्देश प्रस्तुत किए हैं।

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes

raksha bandhan badhai sandesh

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

दुआ मैं रब से मांगती हूं,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता

रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाईयां
ये त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे
भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहे।

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान।
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना
सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना।

किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार
रक्षा बंधन की शुभकामनायें!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन

वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना।
पर एक चीज जो इन सब से खास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार है।

अनोखा भी है,निराला भी
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

TRAI Free Recharge 2024: खुसखबरी! TRAI दे रहा 3 महीने का फ्री रिचार्ज, ऐसे करें फ्री रिचार्ज

यह हमारे द्वारा रक्षा बंधन पर कुछ चुनिंदा बधाई सन्देश एवं शायरियों का संग्रह है। उम्मीद है आपको यह संग्रह अवश्य पसंद आया होगा। यदि आप भाई-बहन के प्यार को अपने प्रति जागरूक करना चाहते हैं। तो उपहार के साथ-साथ इन खूबसूरत संग्रह को भी अवश्य साझा करें। यह हम वादा करते हैं की आपकी बहन या भाई अवश्य खुश हो जाएंगी। इस संग्रह में हमने कुछ शायरी अपने द्वारा साझा की हैं एवं इंटरनेट से लिखी हुई है। यदि आपको यह बधाई संग्रह पसंद आए तो अवश्य शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top