Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में कई अजीब मामले देखने को मिले हैं। इस वर्ष पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने पहुंचीं कई खूबसूरत एथलीट्स ने लोगों का मन मोह लिया। एलिका श्मिट जर्मनी की विमेंस रिले टीम का हिस्सा थीं। परन्तु इस वर्ष दुनिया की सबसे सेक्सी ओलंपियन एथलीट एलिका श्मिट को घोषित किया गया है। एलिका ने पेरिस ओलंपिक में 4*400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लिया था। परन्तु वह वहां मेडल नहीं जीत सकीं और 7वें नंबर पर रहते हुए उन्होंने इवेंट खत्म किया। लेकिन, भले ही एलिका अपने देश के लिए मेडल ना जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। मानो उन्हें देखने वाले फैंस उनके दीवाने हो गए हैं।
कौन हैं एलिका श्मिट?
एलिका श्मिट जर्मनी की खिलाड़ी है। वह उस राष्ट्रीय टीम का हिस्सा थीं जो 2017 यूरोपीय एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप में 4 × 400 मीटर रिले स्पर्धा में दूसरे स्थान पर आई थी। एलिका श्मिट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है जहाँ उनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन्स है। वह पहले बुंडेसलिगा क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड की फिटनेस कोच थीं।
वर्तमान में उनके बारे में अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बात हो रही है और फैन्स उनके बारे में सभी लोग काफी ज्यादा बात कर रहे है। उनकी खूबसूरती के बारे में सभी लोग तारीफ कर रहे है और इसी कारण उनकी लोकप्रियता और भी काफी ज्यादा बढ़ रही है।
संबंध बनाने की बात कितनी सच?
हजारों लोगों ने भेड़ चाल की तर्ज पर पोस्ट कर दिया कि एलिका श्मिट ने ओलंपिक के दौरान कई एथलीट्स के साथ संबंध बनाए हैं। ऐसे कई छोटे-मोटे इंस्टाग्राम पेज हैं, जहां एलिका की तस्वीर के साथ ये भद्दी बातें लिखी जा रहीं हैं, लेकिन इस दावे के आगे-पीछे ऐसी कोई तथ्यपरख जानकारी नहीं दी गई।
एलिसा श्मिड के संबंध बनाने के दावे की क्या है सच्चाई? रिले रेस के बाद से ही एलिसा श्मिड को लेकर सोशल मीडिया पर दावे किए जाने लगे कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी के साथ संबंध बनाए. तो क्या एलिसा को लेकर किए जा रहे दावे सच हैं? आपको बता दें ये दावे सरासर झूठे है, क्योंकि इस बात का ना तो कोई प्रमाण मिला है और ना ही एलिमा ने ऐसी कोई बात कही है।